News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रेलकोच कर्मचारी की पत्नी का फंदे पर लटकता मिला शव

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल कोच कारखाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कर्मचारी की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान गुड़िया देवी (29) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मोला की रहने वाली थी।

जानकारी अनुसार बता दें कि यहां मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रेल कोच कारखाने में मृतक गुड़िया देवी के पति मुकेश कुमार रेल कोच कारखाने के सेल शॉप में असेंबली सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। घटना रेल कोच कारखाने के क्वार्टर नंबर 3081/A में हुई। मृतका दो बच्चों की मां थी – 9 वर्षीय बेटा ईशान राज और 6 वर्षीय बेटी आर्या।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की गहनता से पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

उपायुक्त ने सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

PRIYA SINGH

बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड मे एक ऐसा गांव जो पेश कर रहा है गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

News Desk

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रेरणा दिवस मनाया गया

PRIYA SINGH

Leave a Comment