News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 12 फ़रवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मेष राशि

आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा .दैनिक जीवन में व्यस्तता रहेगी .आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी .कार्यों में आनेवाली समस्याओं का समाधान होगा .व्यापारिक नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. सफलता प्राप्त होगी .बड़े राजनीतिज्ञ लोगों से भेंट होगी. कलात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी. अधिक लोभ, लालच न करें.

वृषभ राशि

आज के दिन परिवार में थोड़ी खिच-तान के बाद भी स्तिति गंभीर नही रहेगी .धन संबंधित मामलों में सफलता मिलेगी .सभी अधूरे कार्य पूर्ण होने के योग है . अपने आप पर विश्वास रखें और नकारात्मक सोच न रखें. आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. सफलता अवश्य ही मिलेगी.प्रेम-प्रसंग में सफल रहेंगे.

मिथुन राशि

आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा .कार्यों में आने वाली बाधाओं का समाधान मिलेगा .स्वस्थ को नज़रअंदाज़ न करें .बिना सोचे समझें काम न करें .वाणी पर संयम रखें .आज व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढऩे वाली है. संतान पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कर्क राशि

आज के दिन आपको जीवनसाथी के सहयोग प्राप्त होगा .घर में मेहमानों का आगमन होगा .पूजा पाठ में रुचि बढ़ेगी .विरोधिओं की आलोचना के कारण तनाव बढ़ सकते है .कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. परिवार में अनुरूप स्थिति बनेगी. वाहन क्रय करने के योग बन रहे हैं. व्यापार विस्तार में आर्थिक सहयोग लेना पड़ेगा.

सिंह राशि

आज के दिन अनुकूल परिस्थिति के चलते आपको सुकून मिलेगा .शेयर मार्केट में निवेश न करें .किसी भी निवेश से पहले सावधानी बरतें .अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, संभल जायें. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें .कार्यस्थल पर योग्यता के अनुरूप कार्य करें. संतान की चिंता, व्याकुलता बढ़ेगी.

कन्या राशि

आज के दिन अनुकूल वातावरण रहेगा .घर परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा .यात्रा के योग बनेंगे .आप के विरोधियों के कारण व्यापारिक बाधाएं आएंगी. परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलने से हताश होंगे. किसी के सहयोग से समस्या का समाधान होगा. वाहन सतर्कता से चलाएं.

तुला राशि

आज के दिन आपकी योग्यता के अनुसार मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .यात्रा में सावधानी बरतें .घर परिवार या अपनों से मनमुटाव संभव है मैडिटेशन करें शांति मिलेगी .आपकी मेहनत से व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी.कार्यविस्तार के लिए उचित मार्गदर्शन लेना होगा.

वृश्चिक राशि

आज आपकी मानसिक प्रवृति सकारात्मक रहेगी .स्वस्थ के दृष्टि से सचेत रहें .आर्थिक मामलों में लापरवाही न करें. किसी विषय को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी. यात्रा मंगलमय रहेगी .संत समागम होगा. दिखावे एवं आडंबरों से बचें. पारिवारिक उलझनों से राहत मिलेगी.

धनु राशि

आज के दिन घर में मेहमानों का आगमन होगा .आज के दिन सोच समझकर लेन देन करें .कार्य पूर्ण होंगे आज .नौकरी में पदोन्नति एवं तबादले के योग हैं. परिवार में सहयोग का वातावरण बना रहेगा. लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें, परीक्षा में सफलता मिलेगी.

मकर राशि

आज के दिन जीवनसाथी के साथ मिलेगा .विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे .ध्यान,भक्ति और पूजा पाठ से आछी स्थिति बनी रहेगी .व्यापार में सफलता मिलेगी. आय बनी रहेगी .लंबे समय के बाद प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी. संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.

कुम्भ राशि

आज के दिन लाभदायक रहेगा. विरोधियों की आलोचना के प्रति सतर्क रहें .पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. अनुकूल वातावरण रहेगा. अपने राजनीतिक संबंधों का आज लाभ मिलेगा. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से मन खिन्न रहेगा.

मीन राशि

आज के दिन मिला जुला रहेगा. किसी भी निवेश से पहले आपको अपनी सोच समझककर निवेश करना चाहिए. अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा . सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी . कार्यस्थल पर व्यवहार कुशलता से अधिकारियों के संबंध मजबूत होंगे.

Related posts

Aaj Ka Panchang 30 सितंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें 30 सितम्बर 2024 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

News Desk

Rashifal 03 नवंबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 11 मार्च 2025 : आज का पंचांग से जानें 11 मार्च 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Leave a Comment