रायबरेली : वार्ड नंबर 12 बरवारीपुर स्थित संजय विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक व गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी भूर भूर प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन के समस्त अध्यापकगणों पदाधिकारियों सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय जिस प्रकार से बच्चों में देशभक्ति की भावनाओं को पढ़ाते हुए इनके संस्कृत कर्तव्यों के मार्ग में प्रेरणा देने का काम कर रहा है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है हम विद्यालय को बढ़ाने के लिए हर तरीके सहयोग करते रहेंगे, कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार रहे, वार्ड नंबर 12 के सभासद एवं विद्यालय प्रबंधक राजकुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मैं आए हुए सभी अस्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार वर्मा व शिक्षकगणों के साथ-साथ समस्त विद्यालय के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य छात्राओं के अभिभावकगण आदि लोग उपस्थित रहे।