News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

इंटर कॉलेजों में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाले गिरोह पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करदी है।

दरशल जिले में पुलिस की पकड़ से दूर एक ऐसा गिरोह संचालित हो रहा है, जो सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कालेजों के लिये फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र जारी करता है। ज़िले के दो इंटर कालेजों में चार लोग एक बार फिर फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी हासिल करने पहुंचे हैं। पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

पिछले माह भी लालगंज इलाके के एक इंटर कालेज में दो लोग फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचे थे। दरअसल यह मामला तब पकड़ में आया जब फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र पर पूर्व में नौकरी मांगने गये लोगों को सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कालेजों ने ज्वाइन नहीं कराया था। सभी फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र धारी हाईकोर्ट गये थे इस प्रेयर के साथ कि उन्हें ज्वाइन कराया जाये। हाईकोर्ट ने जिला विद्यालय निरिक्षक को आदेशित कर दिया था। हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने जब क्रॉस चेक किया तो नियुक्ति पत्र फ़र्ज़ी निकले। जिला विद्यालय निरीक्षक की आख्या पर पूर्व में और इस बार भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

बेरमो : डी.वी.सी पावर प्लांट चलाना है तो मजदूरों की मांगें पूरी करना होगा : राजू

News Desk

अमित शाह ने खरगे पर निशाना साधते हुए कहा- उनका अपने स्वास्थ्य को PM Modi से जोड़ना घटिया और शर्मनाक है

News Desk

मेघालय में भट्टे पर काम करने गए व्यक्ति की झुलसने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Manisha Kumari

Leave a Comment