News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मिल एरिया पुलिस ने चोरों के गिरोह के 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले की मिल एरिया थाने की पुलिस ने, रविवार को,एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत अभियान में,एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लोगों के घरों के बाहर चार्जिंग पर लगे,ई रिक्शा को चोरी कर लेते थे।

एसपी ऑफिस के किरण हाल सभी अभियुक्तों को लाकर घटना का खुलासा किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि, शिकायतकर्ता पप्पू पुत्र बच्चू लाल निवासी अंबेडकर नगर थाना मिल एरिया ने 12 फरवरी को लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका ऑटो रिक्शा घर के दरवाजे चार्जिंग पर लगा हुआ था। इसी दौरान समय रात 12:00 बजे चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। जिसको लेकर के रायबरेली की मिल एरिया थाने की पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । कड़ाई से पूछताछ के दौरान चोरों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने मिलकर 11 फरवरी को रात्रि में आईटीआई मोड़ के सामने वाले घर से एक ई रिक्शा चुराया था। जिसको हम लोगों ने फरीद उर्फ धून्नु से ई-रिक्शा को धक्का लगाकर शांति ग्रांड होटल के सामने खाली प्लाट में छुपा दिया था। आज हम लोग मौका पाकर इसकी बैटरी खोल रहे थे। तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में से रंजीत कुमार, दीपू मिश्रा, मोहम्मद हनीफ, शिवराज, साजिम को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है व अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामप्रताप यादव, आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे हैं।

Related posts

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में पदाधिकारियों द्वारा किया गया कंबल वितरण

Manisha Kumari

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

Manisha Kumari

झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, अब तक 7 लोगों की मौत; 2 दर्जन से अधिक घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment