News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विधायक ने किया झारो नदी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्तिशरण प्रसाद

मेढ़ो चपरखो पंचायत के मेढ़ो में झारो नदी पर बन रहे मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर जमुआ विधानसभा की विधायक मंजु कुमारी ने रविवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने लगातार दूरभाष के माध्यम से विधायक को पुल निर्माण में लापरवाही की जानकारी दी थी। सूचना के बाद विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर पहुंचीं और निर्माण कार्य की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों व संवेदक को निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि अनियमितता पाई गई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, द्वारिका पंडित, लालू यादव, प्रकाश यादव, रेवत यादव, विनोद यादव, कामदेव शर्मा, रामू राम, रवि राणा, नकुल यादव, पप्पू गिरी, कारू महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विधायक के इस त्वरित कार्रवाई पर आभार जताया और उम्मीद जताई कि पुल निर्माण कार्य अब गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।

Related posts

बेरोजगारी से तंग आकर रोजगार की खोज में गया मुम्बई, हाथ और पैर गंवा लौटा गांव, कंपनी ने नही करवाया इलाज

News Desk

कच्छी बलिहारी उरांव बस्ती में सरहुल पर्व का आयोजन

Manisha Kumari

Nabanna Abhijan Rally : छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

News Desk

Leave a Comment