रिपोर्ट : आयुष मौर्य
प्रयागराज संगम : इस महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही बुरी खबर है, आज के दिन प्रयागराज आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मैं बताना चाहता हूं कि जितने भी रास्ते प्रयागराज को आते हैं उन सभी रास्तों पर बहुत ही भीषण जाम लगा हुआ है। महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। इस जाम की दूरी किलोमीटर में बताई जाए तो यह 25 से 30 किलोमीटर हो सकती है, जिसमें से 100 मीटर की दूरी भी तय करने में तकरीबन आधे से एक घंटा लगता है। त्रिवेणी संगम घाट तक जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। त्रिवेणी संगम पहुंचने से पहले आपके वाहनों को 10 से 15 किलोमीटर पहले पार्किंग एरिया में खड़ा करवा दिया जाता है। उसके बाद आप वहां से ऑटो रिक्शा से या फिर पैदल सफर करके त्रिवेणी संगम घाट जाकर स्नान स्नान कर पाएंगे। इसलिए सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में स्नान करने की कोशिश ना करें साथ ही परिवार के साथ आते हैं तो उनका भी ख्याल रखें।