- गरीब की बाउंड्री पर चला बुलडोजर, दूसरी अवैध दीवारों को नहीं छुआ, पीड़ित ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
परसदेपुर (रायबरेली) : नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज के निर्देश पर वार्ड नं.10 में राघव राम मौर्य की नाली पर बनी बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित राघव मौर्य ने नगर पंचायत पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दीवार तोड़ दी गई, लेकिन उनके घर के पास बनी अन्य अवैध दीवारों को नहीं छुआ गया। उन्होंने पहले ही इस संबंध में शिकायत दी थी और मांग की थी कि या तो सभी अवैध निर्माण हटाए जाएं या फिर किसी का भी न गिराया जाए। इस मामले पर अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने कहा कि अन्य अवैध निर्माणों पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी। हालांकि, स्थानीय लोगों में इस कथित भेदभाव को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठ रही है।