News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बालीडीह ओपी के कुंडोरी में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मौके से 150 लीटर स्पिरिट,100 लीटर विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतल, लेबल/ढ़क्कन किया जब्त। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के कुंडोरी के कुलींग पोंड के समीप अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया।

मौके से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन जब्त किये। वहीं, मामले में संलिप्त अभियुक्त राजा बाबू उर्फ़ सहदेव साहू पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।

जब्त सामग्री निम्न हैं

  • स्पिरिट 03 जरकीन कुल 150 लीटर।
  • तैयार विदेशी शराब 2 जरकीन कुल 100 लीटर।
  • रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मेकडोवल नंबर वन, आईकॉनिक व्हाइट एवं ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल एवं ढ़क्कन।

Related posts

श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन

Manisha Kumari

राष्ट्रीय शक्ति के तत्वाधान में पीएचडी विभाग का घेराव करके ताला मर गया

News Desk

रायबरेली में मुश्लिम युवक की प्रताड़ना से हिंदू परिवार ने छोड़ा घर

News Desk

Leave a Comment