News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बालीडीह ओपी के कुंडोरी में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मौके से 150 लीटर स्पिरिट,100 लीटर विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतल, लेबल/ढ़क्कन किया जब्त। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के कुंडोरी के कुलींग पोंड के समीप अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया।

मौके से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन जब्त किये। वहीं, मामले में संलिप्त अभियुक्त राजा बाबू उर्फ़ सहदेव साहू पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।

जब्त सामग्री निम्न हैं

  • स्पिरिट 03 जरकीन कुल 150 लीटर।
  • तैयार विदेशी शराब 2 जरकीन कुल 100 लीटर।
  • रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मेकडोवल नंबर वन, आईकॉनिक व्हाइट एवं ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल एवं ढ़क्कन।

Related posts

रास्ते में पड़े मिले दो लाख रुपए लौटने वाले व्यवसाई को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

PRIYA SINGH

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह फेल, भवन तोड़ लोहा ले जा रहे हैं चर्चित लोहा चोर

News Desk

शहर से लेकर गांव तक बिजली विभाग की तानाशाही से आम जनमानस परेशान

News Desk

Leave a Comment