News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्कार्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद

गिरिडीह डुमरी रोड के मधुबन थाना इलाके के चैनपुर लट्टकट्टो में मंगलवार रात 12 बजे हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यहां बाइक और स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 सीउ 7363 के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। मरने वालों में से चार लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे और बाकी लोग बाइक पर सवार थे। बताया जाता है कि मंगलवार की मध्य रात्रि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। इसी दौरान लाइट से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक सवार को धक्का मार दिया फिर पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिली। सूचना पर मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला। इस बाबत एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि छह लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में चार स्कार्पियो पर सवार थे तो दो बाइक पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी रहने वाले सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार, योगीडीह गुलाब कुमार और फूलचंद महतो के रूप में की गई। वहीं, बाइक पर सवार मृतकों में मधुबन थाना इलाके के छछंदो निवासी बबलू कुमार टुडू तथा मधुबन थाना इलाके के धावाटांड निवासी हुसैनी मियां के तौर पर हुई है।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात

Manisha Kumari

पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास : प्रकाश मेहता

Manisha Kumari

बीमार बच्चों के बेहतर इलाज हेतु चैताडीह अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment