- प्रमंडलीय बैठक में बड़ा फैसला, 74 प्रखंडों में बनेगी ग्राम कमेटी, संगठन विस्तार को मिलेगी नई ऊर्जा
मधुबन : आजसू पार्टी की प्रमंडलीय स्तर की एक अहम बैठक मधुबन में आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार और जनसंपर्क को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा।
74 प्रखंडों में ग्राम कमेटियों का होगा गठन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 74 प्रखंडों में ग्राम कमेटी का गठन किया जाएगा जिससे पार्टी का संगठनात्मक ढांचा और भी अधिक सशक्त बनेगा। इन कमेटियों में प्रभारी और पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।

संगठन को मिलेगी मजबूती, जनता से जुड़ाव होगा और गहरा
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ग्राम कमेटियों के गठन से पार्टी की पकड़ ग्रामीण स्तर तक और मजबूत होगी, जिससे जनता की समस्याओं को न सिर्फ नजदीक से समझा जा सकेगा, बल्कि उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम भी उठाए जाएंगे।
आजसू पार्टी का विजन – जन-जन तक पहुंचाना संगठन की ताकत : सुदेश महतो
बैठक में मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और विकासोन्मुखी एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए यह संगठनात्मक विस्तार बेहद महत्वपूर्ण है। पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे हर गांव, हर पंचायत में जाकर जनता से संवाद स्थापित करें और पार्टी की विचारधारा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।

गाँव – गाँव जा कर झारखण्ड को सँवारेगी आजसू : संजय मेहता
पार्टी के युवा नेता एवं प्रखर वक्ता संजय मेहता ने आजसू को जन-जन की पार्टी बताया है। कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर से ही संभव है। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है, ताकि हर गाँव तक पार्टी की पहुंच हो। यह कदम न केवल संगठन को मजबूती देगा बल्कि आम जनता को सशक्त नेतृत्व भी प्रदान करेगा। हम गाँव – गाँव पहुँच कर झारखण्ड राज्य को सुंदर बनाएंगे।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया और इस निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया।