News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

थाना दिवस पर हरचंदपुर में डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाने में शासन के निर्देश पर शनिवार को डीएम हर्षिता माथुर ने एसपी डॉ यशवीर सिंह के साथ थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की गई।

थाना दिवस में डीएम एसपी के सामने सामने राजस्व, आपसी रंजिस तथा महिला उत्पीड़न सहित अन्य शिकायते आईं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष,निर्भीक,पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा। कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादो को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए।

Related posts

गोरखपुर : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की चाकू से मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को एसओजी व राजघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

घर-घर में दस्तक दे कर समर्थन मांग रही निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह

Manisha Kumari

2 से 6 मार्च तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कार्यक्रम जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment