भोपाल में 30 मार्च 2025 को एरिना ग्रुप और अपना भोपाल ज्योतिस मेकओवर के सहयोग से “श्रृंगार सीजन 2.0” का आयोजन किया जा रहा है। यह इवेंट सौंदर्य, फैशन और लाइफस्टाइल की दुनिया में नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम के पूर्व राजधानी भोपाल में पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस भव्य आयोजन में फैशन वॉक, थीम-आधारित ब्यूटी प्रेजेंटेशन, लाइव मेकओवर सेमिनार और लेटेस्ट मेकअप तकनीकों पर वर्कशॉप शामिल होंगी। बॉलीवुड-थीम वॉक, शानदार वेडिंग कलेक्शन शोकेस और पेशेवर पोर्टफोलियो शूट जैसी अनोखी पेशकशें भी आकर्षण का केंद्र होंगी।

मीडिया कवरेज, सोशल मीडिया प्रचार और ब्रांडिंग सपोर्ट के साथ, यह इवेंट मॉडल्स, मेकअप आर्टिस्ट्स, फैशन डिजाइनर्स, फोटोग्राफर्स और ब्यूटी ब्रांड्स के लिए खुद को पहचान दिलाने का बेहतरीन मंच है। सिंगर सीजन 2 की खास बात यह है कि इसमें दिव्यांगों को विशेष मौका दिया जा रहा है।