News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मां के साथ स्नान करने गई युवती धीरनपुर गंगा घाट पर डूब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आयुष मौर्य

रायबरेली (डलमऊ) : आज शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां के साथ धीरनपुर गंगा घाट पर स्नान करने आई युवती डूबी। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों लोग गहरे पानी की तरफ बढ़े जिसमें युवती को गहराई का कोई अंदाजा नहीं था वह आगे बढ़ती गई और पानी में डूब गई। जब मां ने देखा कि उसकी बेटी गहरे पानी में डूब रही है तब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, शोर सुनते ही स्थानीय लोगों ने दौड़कर युवती को बचाने की कोशिश की लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते देर हो चुकी थी और युवती गंगा घाट के गहरे पानी में डूब गई। पता चलने पर कोतवाली डलमऊ गदागंज की पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ गंगा घाट के किनारे पहुंची एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र नवादा पट्टी का है। जहां के निवासी राजभान की पुत्री प्रिया (13) अपनी माता अनुसूईया के साथ धीरनपुर स्थित परशुराम शिवा मंदिर घाट पर स्नान करने के लिए सुबह गई थी। वही मौके पर पहुंची डलमऊ गदागंज पुलिस गोताखोर की टीम के साथ गहरे पानी में किशोरी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी गदागंज बालेंद्र गौतम ने बताया यह पूरा मामला डलमऊ- गदागंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर का है। दोनों थाना क्षेत्र की रेस्क्यू कोशिश अभी जारी है, साथ ही यह पूरा मामला परिवार को पता चलते ही पूरे परिवार में कोहराम का माहौल बन गया।

Related posts

मान्यवर साहब कांशीराम जी का 18 वां परिनिर्वाण दिवस भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी ने पुराना बीडीओ औफिस में मनाया

Manisha Kumari

जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड की तैयारी शुरू

PRIYA SINGH

भगोरिया के रंग संस्कृति के संग : म.प्र.आदिवासियों के लोकपर्व भगोरिया पर दो दिवसीय यात्रा ’भगोरिया के रंग-संस्कृति के संग’ का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment