News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम एवं सीओ ने की कार्रवाई खनन में संलिप्त जेसीबी किया सीज

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत लगातार अवैध खनन माफिया सक्रिय है, जो अनुमति के बिना ही की जाती है। खनन गतिविधि में भाग लेने के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना कीमती धातुओं का निष्कर्ष है। उत्तर प्रदेश में अवैध खनन से जुड़े मामलों को रोकने के लिए खनिज नियमावली 2018 बनाई गई है। इस नियमावली के तहत अवैध खनन से जुड़े मामलों को रोकने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।

रायबरेली जनपद में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार प्रशासन मुहिम चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम एवं सीओ प्रदीप कुमार सलोन तहसील के अंतर्गत नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात के करीब 1 बजे परैया ग्राम सभा के खेवई का पुरवा में सूचना प्राप्त हुई की जेसीबी से अवैध खनन की जा रही है। एसडीएम एवं सिओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नसीराबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचते हैं, तो वहां पर एक जेसीबी अवैध खनन में संलिप्त पाई गई। जेसीबी सीज करते हुए नसीराबाद थाने में खड़ी कर दिया गया है अब जेसीबी मलिक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उप जिलाअधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मैंने एक मुहिम चला रखी है। क्षेत्र में कहीं भी इसकी जानकारी मेरे संज्ञान में आती है, तो वह कितना भी ताकतवर एवं रसूख वाला हो उसे कानून के पंजे से कोई नहीं बचा सकता ।

Related posts

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में सीबीएसई के रिसोर्स परसन डॉ पूजा के द्वारा आचार्य जी एवं दीदी जी को प्रशिक्षण दिया गया

Manisha Kumari

डीवीसी प्रबंधन और डीवीसी ईडीसीएल केंद्रीय समिति के सदस्यों के बीच डीवीसी टावर्स, कोलकाता में त्रैमासिक समीक्षा बैठक

News Desk

Amethi : श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने तपेश्वरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

PRIYA SINGH

Leave a Comment