News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भीषण सड़क हादसे के बाद जागा ARTO विभाग, चलाया चेकिंग अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद एक बार फिर से जागे उप संभागीय परिवहन विभाग ने सड़कों पर उतरकर खानापूर्ति में जुट गया उप संभागीय परिवहन विभाग घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है। सिर्फ चालान और जुर्माना के नाम पर कार्रवाई करता है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के शिविल लाइन चौराहा सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई की है। दरसल लालगंज रोड पर पर सोमवार को हुए भीषण हादसे के बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के सख्त निर्देश के बाद, ARTO विभाग ने डग्गामार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस अभियान में ई रिक्शा चालकों व अन्य ओवरलोड वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को चालान व सीज किया गया है और कई वाहनों पर भारी भरकम जुर्माना भी किया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन जब भी कोई बड़ा हादसा होता है। तब ही वह सड़क पर निकलकर खाना पूर्ति करने के लिए दिखाई देते हैं। फिलहाल इस अभियान में एक दर्जन से अधिक ई रिक्शा चालकों का चालान किया गया है। एक स्कूली वैन का व एक लग्जरी बस जो मानक के विपरीत चल रहे थे। उन वाहनों को सीज किया गया है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लगातार यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसका खामियाजा सवारी और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

Related posts

रांची : विशाल फोर्स संगठन के संसदीय बोर्ड के सहमति से 4 प्रत्याशी को घोषणा समिति

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने पन्ना में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया और लाभार्थी सम्पर्क कर किया दीवार लेखन

Manisha Kumari

ज़िप अध्यक्ष के आदेशानुसार जल्द खुलेगी साडम पीएचसी-सी एस

News Desk

Leave a Comment