News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ड्रोन के छिड़काव से कम खर्च में होती है फसल का छिड़काव, होता है समय की बचत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को नगला राधे में प्रगतिशील किसान लोकेंद्र कुमार के फार्म पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रुघ्न वैश्य, उप निदेशक कृषि एस पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने निरीक्षण किया।जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्प्रिंकल सिंचाई विधि से तैयार प्याज के खेत का भ्रमण कर जानकारी ली।

किसान लोकेंद्र द्वारा बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्राप्त अनुदान से सोलर पंप से स्प्रिंकल चलाया जा रहा है। इससे प्याज की फसल 20 दिन पहले तैयार हो जाती हैं। कंद बड़ा बनता हैं। सिंचाई में कम श्रम की आवश्यकता पड़ती हैं।
प्याज के साथ गेंदा के फूल की खेती करने से प्रति एकड़ 1.5 लाख तक आमदनी होती हैं। खेत पर ड्रोन द्वारा नेनो यूरिया का छिड़काव कराया गया। जिलाधिकारी को बताया गया कि इफ़को द्वारा ड्रोन v प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। ड्रोन से 10 मिनट में एक एकड़ कां छिडकाव हो जाता हैं।एक एकड़ के छिड़काव में 200 रुपए,का खर्च आता हैं। ड्रोन से छिड़काव में समय की बचत होती हैं श्रम कम लगता हैं।एक समान छिड़काव होता है अधिक लंबाई की फसल पर छिड़काव सुगम होता है। इससे फसल को नुकसान नहीं होता है।

Related posts

नामांकन से सभा तक पूरे कार्यक्रम में अनुपमा सिंह के साथ रहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरजसिंह, सक्रियता से सभी अटकलों पर लगा विराम

Manisha Kumari

प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति ने बीच बाजार दारोगा को पीटा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

News Desk

पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम रक्षा दल के सदस्य की हत्या मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment