News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिट्स मॉडर्न स्कूल में एक दिवसीय ‘मूल्य शिक्षा’ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

गोमिया : पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में 04 मार्च, 2025 को एक दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यशाला शिक्षकों के लिए ‘मूल्य शिक्षा’ (value education) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, रिसोर्स पर्सन एवं कोर कमेटी के सभी सदस्य गण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया । इस कार्यशाला में विद्यालय के 74 शिक्षक – शिक्षिकाएँ शिरकत की । यहाँ मूल्य शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया, जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तथा ज्ञानवर्धन के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा । रिसोर्स पर्सन ने कहा कि मूल्य शिक्षा, शिक्षा का वह हिस्सा है जो नैतिक मूल्यों, कौशलों और स्वभावों को विकसित करने पर ध्यान देता है। अपने जीवन को सुगम, सरल एवं सहज बनाना ही मूल्य शिक्षा का उद्देश्य है। इससे विद्यार्थियों के समग्र विकास होंगे। प्रशिक्षण समन्वयक अजय कुमार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो किसी भी व्यक्ति को सफल बना सकता है।
          

विद्यालय के प्राचार्य ने अपना विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों से छात्रों के चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, साथ ही, उन्होंने उनकी भूमिका के बारे में बताया कि शिक्षकों को छात्रों के लिए एक रोल मॉडल होना चाहिए। मूल्य शिक्षा से छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उसका मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक, सांस्कृतिक आदि का विकास होता है।
            
अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई.ई.पी.एल ओरिका, गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के विद्यालय में कार्यशाला होने से शिक्षकों की ज्ञानवर्धन होगा और छात्रों के समग्र विकास होगा ।

Related posts

देवानन्दपुर के समीप स्थित शुभाशीष संस्थान ने प्रेसवार्ता कर बताया दिव्यांगजन बच्चे बनाएंगे फूलों से होली के रंग

Manisha Kumari

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय ’एस्ट्रोनोमी कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

आखिर कौन है… ओखला से कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान, जिनका भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Manisha Kumari

Leave a Comment