मेष राशि
आज के दिन आप किसी इच्छा पूर्ति को लेकर जिद पर अडंगे जिससे परिवार का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनेगा. व्संतान पक्ष के लिए समय अनुकूल नहीं रहेगा. परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. विपरीत लिंगीय के प्रति अधिक भावुकता आर्थिक हानि कराएगी. व्यवसायी एवं नौकरी पेशा जातक मनोरंजन की योजना बनाएंगे. स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .
वृषभ राशि
आपके लिए आज का दिन लाभदायी तो रहेगा. आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. निवेश के लिए समय अनुकूल है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. आज धन लाभ के साथ साथ खर्च में भी बढ़ोतरी होगी फिर भी आर्थिक संतुलन बना रहेगा. भाई बंधुओ का साथ मिलने से शत्रुओं पर आसानी से विजय पा लेंगे.
मिथुन राशि
आज का दिन सामान्य ही रहेगा. मनोरंजन का अवसर मिलेगा. आज ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें. धर्म कर्म में समय व्यतीत होगा. कार्य क्षेत्र पर थोड़ी तू तू में में होने की सम्भवना है. आर्थिक उलझने दिन के मध्यान तक परेशान करेंगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी. परिवार के सदस्यों की फरमाइश पूरी ना होने पर अशांति फैलेगी .
कर्क राशि
आज के दिन कलहकारी रहेगा. सेहत का ध्यान रखें आसंग्यमित जीवन के बजह से कोई परेशानी हो सकती है. आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ाने से क्रोध अधिक आएगा. यात्रा के दौरान किसी से विवाद हो सकते है. संबंधों के प्रति लापरवाह रहेंगे जिससे घर मे अशांति के प्रसंग ज्यादा बढ़ेंगे. व्यवसायी वर्ग मध्यान बाद तक व्यापार को लेकर परेशान रहेंगे इसके बाद स्थिति में सुधार आएगा परन्तु आपकी छोटि मानसिकता आज ओरो को परेशान करेगी.
सिंह राशि
आज के दिन आस पड़ोस के लोगों के साथ संबंध मधुर बना रहेगा. घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. दाम्पत्य जीवन मे तालमेल की कमी रहने से कड़वाहट बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन सकते है. व्यवसायी वर्ग किसी की सहायता की आस लगाए रहेंगे जिसमे संभवतया निराशा मिलेगी. नौकरी पेशा जातक आज आराम के मूड में अधिक रहने से कार्यो को पूर्ण नही कर सकेंगे.
कन्या राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. रिश्ते मजबूत बनेंगे .दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र पर लाभ के कई अवसर मिलेंगे. नौकरी पेशा जातक कामों को जल्दी निपटाने के चक्कर मे कोई बड़ी भूल कर सकते है सतर्क रहें. परिजनों अथवा रिश्तेदारों से आपसी संबंधों में व्यवहारिकता मात्र ही रहेगी. स्वार्थवश व्यवहार करेंगे. घर के बड़े लोग आज अकारण ही नाराज हो सकते है.
तुला राशि
आज के दिन बहुत अधिक खर्च होने के आसार है. फ़िज़ूल के कार्यों से बचें. आज के दिन आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. बड़ी-बड़ी योजनाए बनाएंगे लेकिन इनको साकार रूप देने में असफल रहेंगे. धन लाभ रुक-रुक कर परन्तु प्रचुर मात्रा में होगा जिससे अपनी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकते है. परिजन आज आपसे प्रसन्न रहेंगे लेकिन पति-पत्नि ने मामूली नोक-झोंक हो सकती है.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपकी किसी मनोकामना पूर्ति होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कुछ नया सीखने को मिलेगा. लेन देन में सावधानी बरतें. व्यवसायी वर्ग आज पैसो के लेन देन में अत्यंत सावधानी बरते. परिजनों से वैर विरोध की भावना रहने से घर का वातावरण उदासीन रहेगा. फिर भी महिलाये शांति बनाने के लिए पहल करेंगी. संध्या बाद का समय थोड़ा राहत प्रदान करेगा.
धनु राशि
आज के दिन मित्रों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पार्टी की आयोजन करेंगे. दिन लाभदायी है इसका सदउपयोग करें. बेरोजगार लोग थोड़ा अधिक प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी. दूर प्रदेश से आज नए संबंध जुड़ेंगे परन्तु इनसे आर्थिक लाभ की आशा ना रखें. समाज के वरिष्ठ व्यक्ति का व्यवहार कुछ देर के लिए परेशानी में डालेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.
मकर राशि
आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में सफलता दिलाएगा. लेकिन धन संबंधित कार्य देखभाल कर ही करें. कोर्ट कचहरी में आज आपको सफलता मिलेगी. आज कम परिश्रम में ही अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे. जो लोग अबतक आपके विपरीत चल रहे थे वो भी आपका सहयोग एवं प्रशंशा करेंगे फिर भी आकस्मिक वाद-विवाद के प्रसंग बनेंगे इससे बच कर रहें.
कुंभ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा. आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा अधिकांश कार्यो में केवल आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेगा. सेहत का भी आज ध्यान रखें पेट खराब होने से अन्य शारीरिक अंगों में शिथिलता आएगी. पारिवारिक वातावरण तालमेल की कमी के कारण बिखर सकता है.
मीन राशि
आज का दिन मिलाजुला रहेगा .सन्तान की तरफ़ से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा. आरोग्य बना रहेगा. आज घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. नौकरी पेशा जातक अधिकारियों से नाराज होंगे. संध्या के समय रमणीक स्थानों की यात्रा की योजना बनेगी.