News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

खेत मे पानी लगाने के दौरान युवक की हत्या के मामले में लालगंज पुलिस ने 12 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दबंग विपक्षियों द्वारा खेत में पानी लगाने के दौरान एक युवक की गई हत्या  के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सव रखकर धरना प्रदर्शन किया और हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बुधवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने खेत में पानी लगाने के दौरान एक युवक की,की गई हत्या के मामले में देर शाम जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवरतन मजरे ऐहार गांव के रहने वाली नीतू पाल ने अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मृतक भाई के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया मृतक की बहन नीतू पाल के मुताबिक 4 मार्च 2025 को रात्रि करीब 8:00 बजे दबंग विपक्षी अपने 10 से 12 लोगों के साथ मिलकर खेत में पानी लगाने के दौरान उनके भाई की हत्या कर दी तथा भतीजे अमित व चचेरे भाई रतिपाल को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस द्वारा उसके भतीजे अमित कुमार द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के नाम मुकदमे में नहीं लिखे,पीड़िता के कहा अभियुक्त प्रदीप बाहुबली 5000 नाम का एक गैंग चलाता है,जो पूर्व में सर्वेश पाल, प्रदीप व उसके गैंग बाहुबली 5000 द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें गांव के प्रधान व पुलिस द्वारा मामले का सुलह समझौता कर दिया गया। प्रदीप व उसके साथियों के हौसले बुलंद थे इसीलिए पीड़िता ने मृतक भाई के शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी किए जाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले एक नाम जज सहित तीन अभियुक्तों को लालगंज थाने की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। लगातार पुलिस हमारी छापेमारी कर रही है जल्द ही 8 से 9 लोग और जो इस घटना में शामिल है उनकी गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएंगी, एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जो लोग यहां एसपी ऑफिस में शव लेकर प्रदर्शन के लिए आए थे उनको यह नहीं पता था कि आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं जानकारी होते ही वह शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल गए।

Related posts

पहले होटल मे बेड पर 3 लोगो ने कई घंटे तक की हैवानियत.. जान बचाकर भागी अबला.. जिससे मदद चाही.. उसने भी दोस्तों संग मिलकर जिस्म को रात भर नोचा

Manisha Kumari

बदमाशों द्वारा की गई ढाई लाख रुपए की लूट व मारपीट के मामले में नहीं हुई कार्यवाही, एसपी से की शिकायत

News Desk

एडीएम (वि०/रा०) की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छः व नौ में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित बैठक संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment