News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 07 मार्च 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप संतान को किसी काम के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे उन्हें अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को लेकर उसमें अच्छा खासा धन लगाएंगे।

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। भौतिक साधनों में वृद्धि होगी। शौक और मौज की चीजों की खरीदारी करेंगे। जीवनसाथी से यदि रिश्तों में खटास चल रही थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन आपको परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपका काफी काम एक साथ हाथ लग सकते हैं। कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है।

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। आप अपने घर के कामों को किसी दूसरे पर ना डालें। प्रॉपर्टी को लेकर भाई बहनों में खटपट हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी की सभ्यता बनाए रखें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके आपको मिलने की संभावना है।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। कारोबार में आपकी अच्छी छाप रहेगी। धर्म-कर्म के कार्य में आपका काफी रुचि रहेगी। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। विद्यार्थियों को यदि पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता है। आप शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें।

सिंह राशि

आज आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहने से आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। धन को लेकर आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बना सकते हैं। आप दिखावे के चक्कर में ना आएं। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण किसी से कोई वादा करेंगे, जिसे आपको पूरा करने में समस्या आएगी।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर काफी मेहनत करेंगे, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आप माताजी को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईष्या की भावना ना रखें। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।

तुला राशि

आज आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी सेहत में भी पहले से सुधार आएगा। आप मौज-मस्ती भरे पलों का आनंद लेंगे। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आएंगे, लेकिन आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे !

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी नए काम को लेकर योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी कानूनी मामले में अच्छा खासा धन खर्च करने के बाद ही सफलता हासिल होती दिख रही है। आपको किसी बचत की योजना में धन लगाने के बारे में सोच विचार करना होगा।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। आपको कोई पुराना डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को किसी विषय को लेकर यदि कुछ कठिनाईयां आ रही थी, तो उन्हें उसे दूर करने के प्रयासों में तेजी लानी होगी।

मकर राशि

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप अपने बिजनेस की योजना को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है।

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने व्यावसायिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। अध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके गुप्त शत्रु किसी कानूनी मामले में आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेना पड़ सकता है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके मिलने में भी समस्या आएगी। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको परिवार में बड़े सदस्यों से राय लेकर जाना बेहतर रहेगा।

Related posts

Rashifal 08 अगस्त 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Aaj Ka Panchang 7 अगस्त 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Aaj Ka Panchang 06 सितंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Leave a Comment