News Nation Bharat
झारखंडराज्य

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया, आमजनों को होगी सहूलियत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय परिसर में आधार पंजीकरण केंद्र के खुलने से आमजनों को सहूलियत होगी, समाहरणालय आने जाने वाले लोगों को आधार कार्ड बनवाने, मोबाइल नंबर जोड़ने या उसमें सुधार करने संबंधी कार्य करने में काफी मदद मिलेगी। लोग समाहरणालय पहुंच अपने विभागीय कार्यों के साथ साथ आधार कार्ड से जुड़े कार्यों को भी बड़ी सुगमता पूर्वक कर सकेंगे। वर्तमान समय में आधार कार्ड की उपयोगिता हर जगह है, बैंक खाता से नामांकन तक में आधार कार्ड अनिवार्य है और आधार पंजीकरण केंद्र में लोगों की काफी भीड़ भी लगी रहती है, परन्तु समाहरणालय में आधार पंजीकरण केंद्र होने से लोग सुगम रूप से अपने आधार कार्ड संबंधी कार्यों को कर सकेंगे। मौके पर जिला उपायुक्त ने सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे समाहरणालय या अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र जाकर अपना आधार कार्ड जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की हरेक योजनाओं के लाभ में आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि आप अपना आधार कार्ड बनवा लें या आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी है, तो उसे ठीक करवा लें। जिससे योजनाओं के लाभ मिलने में आसानी हो।

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, यूआईडी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, योजना शाखा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

होली के बाद घटनाओं का दिन रहा सोमवार, विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई कई घटनाएं

News Desk

महावीर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Manisha Kumari

रांची वृंदावन सभागार में एसीएसटी ओबीसी काउंसिल के केन्द्रीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment