रिपोर्ट : सर्वेश मिश्रा
बछरावां थाना दिवस में डीएम व एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं तथा थाने की बाउंड्री वॉल अतिक्रमण देखकर भड़की दम तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के लिए निर्देश
8 मार्च शनिवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर बछरावां थाने पर आयोजित समाधान दिवस में डीएम हर्षिता माथुर व कप्तान यशवीर सिंह ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना है । और उनके तत्काल निस्तारण के दिशा निर्देश दिए हैं । रजनी अवस्थी निवासी चुरुवा ने गांव से ही संबंधित एक सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया । अतिक्रमण हटवा कर रास्ता खुलवाने के लिए उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई । जिस पर लेखपाल संदीप सिंह को निर्देशित करते हुए बताया कि तत्काल मौका मुआयना कर पैमाइश के बाद आम रास्ते को खुलवाये । जिससे लोगों को असुविधाएं न हो। दूसरा मामला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव का रहा । मनोरमा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं । जिसको लेकर डीएम ने जांच कर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए हैं । थाने की बाउंड्री वॉल के आसपास अतिक्रमण को देखकर डीएम का पारा चढ़ गया । उन्होंने कहा महाकुंभ के दौरान अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण कर लिया गया । जिसे तत्काल हटवाया जाए । जिस पर पुलिस कर्मियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटवाया है।