News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा नई समिति की पदस्थापना एवं शपथ दिलाई गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार



जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा वर्ष 2024-26 के लिए नई समिति की पदस्थापना एवं शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्विट में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जीतो के उपाध्यक्ष कमलेश सोजतिया, कल्पना बैद, विनोद दुग्गड, पंकज मालू एवं सुनीता मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तमाम सदस्यों को आए हुए मेहमानों ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान जीतो मुख्य से विशाल जैन को अध्यक्ष, सर्वेश जैन को मुख्य सचिव एवं अर्पित जैन को कोषाध्यक्ष, महिला शाखा से सरोज पांडया को अध्यक्षा, एकता बड़जात्या को मुख्य सचिव, स्नेहा सेठी व आशिका अजमेरा को कोषाअध्यक्ष, युवा शाखा से नितेश जैन को अध्यक्ष श्रेय जैन को मुख्य सचिव एवं अंकित लोहाडिया को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जीतो के आगामी विश्व महानवकर दिवस की आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई एवं विधिवत इसके पोस्टर का विमोचन किया गया। जीतो आगामी 9 अप्रैल को विश्व भर में नवकार दिवस मना रहा है इसमें सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान रांची के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे जैसे फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज, दिगंबर जैन पंचायत, भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जेसीआई श्वेतांबर समाज, मारवाड़ी युवा मंच, बी ऐन आई इत्यादि। आए हुए तमाम सदस्यों ने आगामी नवकार महामंत्र दिवस में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में कोलकाता से आए विनोद दुग्गड ने अपने जीवन के विभिन्न आयाम पर चर्चा की। उनके व्यक्तित्व से जीतो के तमाम सदस्य काफी प्रभावित थे। उसके पश्चात केशव जैन ने समूह को  प्रोत्साहित किया एवं विभिन्न खेलों के माध्यम से सब में नई ऊर्जा भरी। उनके इस कार्यक्रम से सभी बहुत प्रभावित थे।कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी हर्षवर्धन जैन ने उठाई।

Related posts

तेनुघाट कोर्ट में उपस्थित हुए पिछरी के ग्रामीण

Manisha Kumari

धूता ग्राम सभा में बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारो में मचा हड़कंप

Manisha Kumari

सीसीएल कथारा क्षेत्र लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड : विकास

Manisha Kumari

Leave a Comment