News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राजस्व निरीक्षक ऑफिस बना मयखाना शाम होते ही जाम छलकाते अधिकारी व कर्मचारी, विडियो वायरल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी शाम होते ही जाम छलकाने लगते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं कि उन्हें कार्य से ही समय नहीं मिलता है उसे उनके लिए यह जीता जागता सुबूत कम नहीं है।

यह वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।राजस्व निरीक्षक अपने ऑफिस को मयखाना बना बैठे हैं। राजस्व निरीक्षक के साथ आधा दर्जन लोगों ने जाम पर जाम लड़ाने का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। होली से चार दिन पहले ही होली की खुमारी अधिकारियों के ऊपर चढ़ने लगी है। रायबरेली में एक वायरल वीडियो ने सरकारी कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कानून गो साहब और अन्य अधिकारी सरकारी कार्यालय की टेबल पर रखकर सेवन कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। यह वीडियो हरचंदपुर के अचाकापूर मोड पर स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय का बताया जा रहा है।

वीडियो में कानून गो ने यह भी कबूल किया है कि 5 बजे के बाद सरकार द्वारा शराब पीने की अनुमति दी गई है। यह बयान सरकारी कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाता है और यह पूछने पर मजबूर करता है कि क्या सरकारी कार्यालयों में शराब पीना अनुमति है?

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद, राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है और ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने जांच केलिए निर्देश दे दिए गए है नायब तहसीलदार मंजरी सिंह करेंगी वायरल वीडियो की जांच। वही इस मामले सदर तहसील द्वारा प्रज्ञा द्विवेदी ने बताया कि वीडियो संज्ञान में है। यह वीडियो किसने बनाया और कैसे वायरल हुआ इसकी भी जांच की जा रही है और जल्द ही कार्यवाही की ज जाएगी।

Related posts

पड़ोसी ने डायन बिसाही के शक में की थी सहिया की हत्या

Manisha Kumari

एपीसीआर ने कानूनी न्याय और चुनौतियों पर एक कार्यक्रम किया आयोजित

Manisha Kumari

स्वयं प्रकट झारखंड शिव मंदिर करगली में अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment