- सोमनाथ लूट के दोषी की याद में मेले की अनुमति नहीं मिलेगी : एएसपी
संभल : इस साल सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले को प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। मेला कमेटी के सदस्य जब अनुमति लेने पहुंचे, तो एएसपी श्रीशचंद्र ने साफ शब्दों में कहा कि लुटेरों और हत्यारों के नाम पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।
एएसपी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर लूटने और निर्दोषों की हत्या करने वाले के नाम पर मेले का आयोजन अपराध को महिमामंडित करने जैसा है। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने का समर्थन करने वाले भी अपराधी हैं।
प्रशासन के इस फैसले के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। कुछ लोगों ने इस कदम को सही ठहराया, जबकि कुछ ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।