केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा पीपल धौड़ा में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में राहुल पासवान व सनोज पासवान नामक दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पक्षों ने आरोप-प्रत्यारोप के तहत केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। जिसमे राहुल कुमार पासवान ने सनोज कुमार पासवान, शनि कुमार पासवान, विनोद कुमार पासवान, सूरज पासवान, गुड्डू पासवान, नारायण पासवान, अजय पासवान, संजू पासवान, शाहिल, कमलेश पासवान, शुभम पासवान, विजय पासवान, जीतू पासवान इत्यादि पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं द्वितीय पक्ष के सनोज पासवान ने राहुल पासवान, धीरज पासवान, करण पासवान, रामपति पासवान, रेणु कुमारी, काजल कुमारी, मीना देवी, निशा कुमारी के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि घटना होने के उपरांत वार्ड सं.11 के निवर्तमान स्थानीय प्रतिनिधि जानकर भी मामले को शांत कराने की भूमिका नही निभाई और घटना के संबंध में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। बता दें की घटना में कुल 22 लोगों के विरुद्ध केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।