News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मईया सम्मान योजना की राशि बैंक खाते नहीं मिलने पर फुसरो नप क्षेत्र की सैकड़ों लाभुक महिलाये जानकारी लेने पहुंची बेरमो प्रखंड कार्यालय

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सूची से कई फर्जी लाभुकों का नाम हटा दिया गया है। बेरमाे प्रखंड क्षेत्र में अब तक कई हजार लाभुकों को तीन माह की राशि उनके खाते में भेज दी गयी है। जबकि कई लाभुकों की खाते में राशि नहीं मिली जिससे बेरमो प्रखंड सहित फुसरो नप क्षेत्र की लाभुकों में नाराजगी देखने को मिली। तीन माह की राशि नहीं मिलने से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मंगलवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां आधार सेंटर में जानकारी प्राप्त करने को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को देखते हुए अंचल कार्यालय में अलग काउंटर खोल लाभुकों से शिकायत दर्ज कराया गया। फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर, ढाको बस्ती, ढोरी बस्ती, पांच नंबर धौड़ा, सिंगार बेड़ा, बड़की टांड़, भूत बंगला, पटेल चौक आदि स्थानों से लाभुक महिलाये पहुंची। लाभुको के अनुसार राज्य में जनवरी, फरवरी और मार्च माह की एकमुश्त 7500 की राशि योग्य लाभुकों के खाते में भेज दी गयी है, लेकिन अभी भी कई योग्य लाभुक योजना के लाभ से वंचित हैं। वंचित लाभुको के अनुसार उन्होंने योजना का फॉर्म समय पर भरा था। फार्म का रजिस्ट्रेशन भी हुआ। दिसंबर तक सरकार राशि खाते में दी गयी, लेकिन जनवरी से मार्च तक की राशि नहीं मिली। यहाँ प्रखंड कार्यालय में झारखंड ग्रामीण पुलिस के जवान किशोर कुमार केवट, अजय सोरेन व अनोज महतो ने लोगो की शिकायत रजिस्टर में दर्ज किया। वही जानकारी लेने व शिकायत दर्ज कराने वाले लाभुकों की लंबी कतार लगी थी।

Related posts

केबी कॉलेज बेरमो में एन एस एस स्वयं सेवकों ने फलदार पौधे मे गोबर खाद डालकर जैविक खेती का संदेश दिया

Manisha Kumari

राष्ट्रीय शक्ति के तत्वाधान में पीएचडी विभाग का घेराव करके ताला मर गया

News Desk

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ रायबरेली ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

PRIYA SINGH

Leave a Comment