News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो के 28 आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

आउटसोर्स कर्मचारी एकता मंच के बैनर तले अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो के 28 आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध मे उपस्थित लोगो ने बताया कि उनकी मांग है कि E.S.E.P.F, V.D.A, वेतन पर्ची (Pay Slip) एवं बेसिक सुविधाएं लागू की जाएं। 8 माह के बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाए। हर माह की 1 से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान सुनिश्चित हो। समान कार्य के लिए सम्मानजनक वेतन दिया जाए। उन्होनें कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया,लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। अब जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं, विवश होकर हड़ताल पर जाना पड़ा है।

वही जानकारी मिलते ही फुसरो नगर परिषद से निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सह सचिव सूरज मित्तल, सुदर्शन समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर राम,रविन्द्र राम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से जाकर उनकी मांगों को जाना। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मौके से ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को फोन कर उनकी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सह सचिव सूरज मित्तल ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है।विगत कई महीनो से इन लोगों को मानदेय नहीं मिला। जिससे परिवार चलाने में उनके सामने समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार को उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। वही शंकर राम ने कहा कि मैं मजदूर के साथ हर समय खड़ा हूँ। मजदूर की समस्या को लेकर सड़क से सदन तक जाने का भी कार्य करूंगा।

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि जो राइडर कंपनी है उस कंपनी को हटा दिया गया है उनके जगह एक सप्ताह के अंदर नई कंपनी आएगी और उन कंपनियों के द्वारा उन लोगों से कार्य लिया जाएगा एवं उनका या भुगतान भी करवाया जाएगा। उन लोगों को कार्य पर वापस जाने को कहा। वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लोगों ने कहा कि बेरमो विधायक के साथ सभी कर्मचारियों के एक साथ बैठकर बात करेंगे उसके बाद कार्य पर वापस जायेगे।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो मे स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

अम्बेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) में श्री श्री मारूती नंदन महायज्ञ सह हनूमत् प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक एवं कमेटी गठन

Manisha Kumari

चास एवं बोकारो शहर के वैश्य महापरिवार के मुख्य पदधिकारी एवं एवं कार्यकर्ताओं साथ बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment