ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी दरोगा के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दारोगा के गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर वलौली गांव स्थित आरोपी के घर नोटिस चिपकाया। थाने में हाजिर होने के लिए मुनादी कराई। गांव निवासी अरविंद कुमार त्रिवेदी प्रयागराज के घूरपुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था। जांच के दौरान उनके पास आय से 93 प्रतिशत अधिक व्यय पाया गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 2017 में 15 दिसंबर को उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत के दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान आरोपी को कई बार सम्मन भेजा गया था। लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें थाने में पेश होने का निर्देश दिए। शुक्रवार को गोविंद पुर वलौली गांव स्थित आरोपी के घर पुलिस टीम पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत घर के बाहर नोटिस चिपकाया, साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराकर आम जनता को सूचित किया गया कि आरोपी को निश्चित समय सीमा के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज से पुलिस टीम आई थी और उसने कार्रवाई करने की जानकारी भी थाने में दी है।