News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आरएसएसडीआई द्वारा 22 व 23 मार्च को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन, देश भर के पांच सौ से अधिक डॉक्टर्स लेंगे हिस्सा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डायबिटीज से बचाव को लेकर रांची में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस  आज से, 40 वरिष्ठ चिकित्सक शोध प्रस्तुत करेंगे

रिपोर्ट : मोहन कुमार


आरएसएसडीआई रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के रांची चैप्टर अपना 22 और 23 मार्च को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस वार्षिक सम्मेलन में देशभर के पांच सौ से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे। इस दौरान 40 वरिष्ठ चिकित्सक अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। आयोजन सचिव डॉ विनय ढंढनिया और डॉ अजय छाबड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन के जरिए झारखंड के चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि डायबिटीज पिछले 15 साल से तेजी से फैल रही है। विदेशों में यह बीमारी 45 साल के ऊपर के लोगों में पाया जाता है, पर भारत में यह बीमारी कम उम्र में हो रही है। अब बच्चों में भी डायबिटीज का खतरा बढ़ता जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रहा है। आरएसएसडीआई इस बीमारी को लेकर शोध कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से लोगों को इस बीमारी के प्रति सचेत किया जाए और ज्यादा से ज्यादा बचाव किया जाए। इस कॉन्फ्रेन्स में डायबिटीज़ के उपचार, सही भोजन एवं तालमेल के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।

Related posts

केबी कॉलेज बेरमो में वरिष्ठ प्राध्यापक की अधिसूचना जारी

Manisha Kumari

इस बार विधानसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान करवाना है : राजीव रंजन

Manisha Kumari

होम बेस्ड एजुकेशन किट प्राप्त कर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

Manisha Kumari

Leave a Comment