News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सिस्टा की बैठक मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय मे शनिवार को कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) ढोरी क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। सीसीएल महासचिव राम नारायण राम ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में संगठन विस्तार को लेकर आवश्यक कार्य करें, ताकि सिस्टा सदस्य कोल कर्मियों को अधिकार मिल सके। ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष् कुमार नारंग ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। संगठित रहकर प्रबंधन से अधिकार लिया जा सकता है। जीएम यूनिट अध्यक्ष जीवन लाल रजक ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन से अपनी समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन करना पड़ता है। आंदोलन के माध्यम से समस्याओं का समाधान हो सकता है। अधिक से अधिक संख्या में कोयला कर्मियों को संगठन में जोड़ने का कभी काम करें। बैठक मे सर्वसम्मति से 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर ढ़ोरी सचिव करमचंद बाउरी, ढोरी उपाध्यक्ष रामदेश राम, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष गणेश रजवार सहित हीरालाल रविदास, राजू रविदास, रविंद्र दिगार, बबन रजक, जितेंद्र चम्पिया, मकसूद कालिंदी, रामचंद्र मांझी, अभिजीत कुमार बाउरी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, गायत्री देवी, बसंती देवी, बिगन तुरी, रामचंद्र मांझी, संदीप कुजूर, प्रदीप घासी, दिवाकर देहरी, अनूप बागे, राजेंद्र कुमार, शरद कुमार, पंकज कुमार, महेश मुंडा, संजीत कुमार, रामेश्वर कुमार, रविंद्र दिगार आदि मुख्य उपस्थित थे।

Related posts

कृष्णापुर ताला की गौशाला में लापरवाही व अव्यवस्थाओं के चलते हो रही मौतों पर जिम्मेदार मौन

PRIYA SINGH

दो बाईकों की हुई जोरदार भिड़ंत, एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

News Desk

अटौरा बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित सवारियों भरा ऑटो पलटा, 6 घायल, 2 रेफर

Manisha Kumari

Leave a Comment