News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

विधायक ने शहीद सेना के जवान सूरज कुमार चौधरी के परिजनों से की मुलाकात

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • शहीद सूरज कुमार चौधरी के नाम से बनेगा स्मृति द्वार : ई.सरवन निषाद

चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को क्षेत्र के फुलवरिया कुर्मी टोला निवासी शहीद सेना के जवान स्व. सूरज कुमार चौधरी के परिजनों से मुलाकात किया और उनके भाई चन्दन चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। बीते बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के लेह में गाड़ी खाई में गिर जाने से सेना के जवान सूरज कुमार चौधरी की मौत हो गई थी। विधायक ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि चौरी चौरा के लाल ने देश के लिए कुर्बानी दी है, उनकी कुर्बानी को सलाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जो भी संभव मदद होगा परिवार का मदद करवाऊंगा और सीएम योगी आदित्यनाथ से परिवार को मुलाकात करवाऊंगा और सूरज कुमार चौधरी के नाम से स्मृति द्वार और सड़क का निर्माण होगा। जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके शहादत को याद करें और प्रेरणा लें और धन्य है। वह मां जिसने अपने दोनों बेटों को सेना में भेज कर देश की सेवा करने का प्रण लिया था। मां भारती की सेवा में शहीद सूरज कुमार चौधरी ने हम सब पर कर्ज चढ़ाया है और पूरे परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इस दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह, भाजपा नेता अविजित जायसवाल लवी, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजकुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर जायसवाल, अमित जायसवाल, राहुल जायसवाल, आलोक पटवा, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related posts

कलयुगी बेटे ने अपनी मां को डंडों से पीट-पीटकर की हत्या

PRIYA SINGH

कथारा कोलियरी मे लगी आग को बुझाने पहुंचे सीसीएल के डोजर

Manisha Kumari

इंदौर : पटाखे जैसी अवाज करने वाले साइलेंसर का ढेर लगा पुलिस, रोज पकड़ रही वाहन

News Desk

Leave a Comment