ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली शहर के रतापुर स्थित सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण में यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर यहां जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश व नोडल राकेश सचान का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मंगलवार को शहर के रतापुर पर स्थित,सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं का बखान करने के लिए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और इस दौरान लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। जिसमें विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल के साथ-साथ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया और लोगों को स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली योजनाओं के बारे में मंत्री ने पूछताछ की इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शरद कुशवाहा, सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, साथ ही सरकार से मिलने वाले,आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ को लेकर भी, कैबिनेट मंत्री ने जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस तक स्वास्थ्य विभाग को लाभ पहुंचाने के लिए कहा गया है।