रिपोर्ट : समीर अली
शाजापुर में बुधवार को लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक से बैटरी चोरी और ट्रक कटिंग का मामला सामने आया है। घटना लालघाटी थानाक्षेत्र में करेड़ी नाका ब्रिज के पास हुई है। फरियादी दिन मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी दिन मोहम्मद निवासी जिला पलवल अलीमेव गांव राज्य हरियाणा 22 मार्च 2025 को पुणे (महाराष्ट्र) से स्कार्ट कंपनी के 8 ट्रैक्टर फरीदाबाद ले जा रहा था। इन्हें 18 पहिये वाले ट्रेलर ट्रक (HR.46,G.2074) में लोड किया था। 25 मार्च को दोपहर करीब 1:10 बजे वह शाजापुर बायपास पहुंचा। करेड़ी नाका ब्रिज पर जब उसने ट्रक रोका, तो एक अज्ञात बदमाश ट्रक से कूदकर भाग गया।
फरियादी ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। जब वह वापस ट्रक पर आया तो देखा कि ट्रैक्टर में लगी लीवगार्ड कंपनी की दो बैटरियां चोरी हो गई थीं। चोरी हुई बैटरियों की कीमत 15,358 रुपए है।
लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने ने बताया कि दिन मोहम्मद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।