News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सरकारी प्रदर्शनी के आयोजन में दूसरे दिन पहुंचे सभापति पवन सिंह ने बैंक सखियों को वितरित किए चेक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय, प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर  में किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन जनपद के लिये शासन द्वारा नामित सभापति वित्त एवं प्राशसकीय विलम्ब समिति विधान परिषद, यूपी पवन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डीएम हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया, उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने व आस्था के महाकुंभ पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आई बैंक सखियों को चेक भी वितरित किया गया। जिसमें नेहा अवस्थी, अनंता मौर्य सहित अन्य बैंक की साखियां चेक पाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। सभापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के विजन व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वंचित को वरीयता का मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत 08 वर्षो में करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निःशुल्क आनज, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ, 09 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निःषुल्क आवास उपलब्ध कराया गया है।

Related posts

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला सीनियर वूमेंस टीम जमशेदपुर रवाना…

Manisha Kumari

डीवीसी 7 जुलाई से अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा हैं

News Desk

गिरिडीह : सेरुआ व बिरने पंचायत में डायरिया का प्रकोप से एक की मौत

News Desk

Leave a Comment