News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डैफोडिल्स एकाडेमी में सीनियर वर्ग का नया सत्र प्रारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी में गुरुवार को नए सत्र का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया।  सर्वप्रथम सरस्वती वंदना किया गया। प्रथम दिन विद्यालय मे लगभग 50 प्रतिशत छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओ को गुलाब ,आकर्षक उपहार एवं चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। सभी छात्र-छात्राओ में उत्साह एवं आनन्द देखने लायक था। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने बताया कि इससे छात्र-छात्राओ में विद्यालय जाने का उत्साह बढेंगा, पढ़ाई को बोझ नही समझेगा ओर पढ़ाई के प्रति उत्सुकता और भी बढेंगा। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि शिक्षा का महान उद्देश्य छात्र-छात्राओ की रुचियो का विकास करना, अच्छी आदतों को विकसित करना। उन्होंने बताया कि शिक्षक छात्र-छात्राओ का मार्गदर्शक होता है। शिक्षक न केवल किताबों का ज्ञान देता है बल्कि जीवन का मूलभूत सीख भी सिखाता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) भूतपूर्व गणित शिक्षक पुटकी उच्च विद्यालय पुटकी, याद करते हुए बताया कि इस सत्र में प्रथम 100 छात्र-छात्राओ का नामंकन में नामंकन शुल्क नही लिया जाएगा एवं किसी प्रकार का शुल्क भी नही बढाया गया है, ताकि अभिभावको को आर्थिक राहत मिल सके।

यह एक सकारात्मक एवं सफल शुभारंभ था। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने उत्साह के साथ इस नए सत्र का स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद एवं हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किए। इस कार्यक्रम को रोचक एवं सफल बनाने में विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा। आज से पठन-पाठन भी शुरु हो गया।

Related posts

डीएम एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Manisha Kumari

वाराणसी : एनयूजे वाराणसी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Manisha Kumari

झारखंड सरकार की सौगात पाकर अधिवक्ता गदगद, बांटी मिठाई

News Desk

Leave a Comment