News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जेआरजीए फाउंडेशन की विशेष पहल! महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने व वस्त्र उद्योग में क्रांति लाने का सुनहरा अवसर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

राज्य में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने, सशक्त बनाने और वस्त्र उद्योग में क्रांति लाने को लेकर JRGA Foundation की ओर से एक विशेष पहल की जा रही है। इस मद्देनजर आगामी 11 से 13 अप्रैल तक रांची के ऑड्रे हाउस में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला उद्यमियों को नए व्यापारिक अवसरों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिला उद्यमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो वस्त्र और परिधान उद्योग में अपने कदम रखना चाहती हैं। कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा, जिसमें व्यापार विकास, वित्तीय साक्षरता और बाजार तक पहुंच जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी।

कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि 35 से 40 महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और अपनी फैशन प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम के समापन दिवस पर राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित रहेंगे और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। वहीं JRGA Foundation के अध्यक्ष अभिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि इस पहल को राज्य सरकार और अन्य संस्थानों का भी पूरा समर्थन मिलेगा। JRGA Foundation के इस प्रयास से झारखंड को वस्त्र उद्योग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related posts

शिक्षक संघ डलमऊ की ओर से मनाया गया नए वर्ष का कार्यक्रम

Manisha Kumari

ममता कुलकर्णी को ले कर नया बवाल ?

Manisha Kumari

सतर्कता जागरूकता अभियान 2024: क्षेत्रीय भंडार धोरी में सफल ‘स्मृति तरु’ वृक्षारोपण अभियान

News Desk

Leave a Comment