News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुजफ्फरनगर : मेरठ और जयपुर कांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । 2 वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बधे पति-पत्नी के बीच पनप रहे अविश्वास ओर शक ने नव दंपति के जीवन में जहर घोल दिया। आरोप है कि पत्नी का भेद खुल जाने के बाद पत्नी ने अपने पति को कॉफी में मिलाकर जहर पिला दिया इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में जहर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।


दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के गांव भगेला का है । जहां भगेला निवासी 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी 2 वर्ष पूर्व गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया। पिंकी का लगातार मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करने को लेकर अनुज और पिंकी के बीच मारपीट और झगड़ा होना शुरू हुआ, तो मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया इसके बाद दोनों पति-पत्नी अनुज और पिंकी को गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग कराई गई। और काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया। लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा। अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की माने तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था। और शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उसे लड़के से मैसेंजर और वीडियो कॉल पर बात करती थी जो मेरे भाई को पसंद नहीं था मेरे भाई अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश की लेकिन जब भी मेरा भाई नौकरी पर मेरठ हॉस्पिटल जाता उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उसे लड़के से घंटो घंटो फोन पर बात करती। एक दिन मेरे भाई ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उसे लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उसे लड़के का फोटो भी देख लिया। जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था। अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उसे लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है केवल मैं उससे फोन पर बात करती हूं मेरा उसे लड़के से कोई अब प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती। अनुज की बहन पिंकी का आरोप है कि मेरा भाई अनुज सारी बातें भूल कर अपनी पत्नी पिंकी को घर ले आया लेकिन पिंकी ने 25 तारीख की शाम को मेरे भाई को मारने की नीयत से काफी में जहर डालकर पिला दिया जिससे मेरे भाई की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टर ने आईसीयू में रखा हुआ है और उसकी हालत अभी भी खराब है वह कुछ बोल नहीं पा रहा है केवल इशारों इशारों में बता रहा है। मुझे लगता है कि मेरठ कांड को देखते हुए पिंकी ने मेरे भाई अनुज को रास्ते से हटाने की एक खौफनाक साजिश रची है। हम न्याय चाहते हैं, जो सजा मुस्कान को मिली है वह सजा पिंकी को भी मिलनी चाहिए हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाए पिंकी को उसके परिवार के साथ गाजियाबाद भेज दिया है।

मेरठ के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे अनुज शर्मा की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष पहले उसके भाई अनुज की शादी गाजियाबाद के लोनी निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था लेकिन मेरा भाई अनुज कभी नहीं चाहता था कि वह हमें पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े को बताएं। दोनों के बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद रहता था की पिंकी का चाल चालान ठीक नहीं था। शादी के 2 महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। मेरे भाई अनुज को जब इस बात की जानकारी हुई कि पिंकी का उसके ताऊ की लड़की के लड़के के साथ अफेयर है तभी से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया। शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उसे लड़के से बात करती थी जो मेरे भाई को पसंद नहीं था। भाई के सामने कभी वह मोबाइल पर बात नहीं करती थी लेकिन जब भी भाई अपनी जॉब पर हॉस्पिटल जाता था उसके बाद अक्सर वह या तो छत पर या फिर बाहर जाकर मोबाइल पर उसे लड़के से बात करती थी। एक दिन भाई ने पिंकी का मोबाइल छीन लिया और उसमें उसे लड़के को किए गए मैसेज और फोटो देख लिए। जब भी मेरे भाई ने उसे जानना चाहा कि यह लड़का कौन है तो उसने कभी नहीं बताया लेकिन मोबाइल पर उसे लड़के को किए गए मैसेज और फोटो से मेरे भाई को उसे लड़के की जानकारी हुई। शादी के दो-तीन महीने बाद पिंकी अपने घर चली गई मेरा भाई इसे लेने नहीं गया क्योंकि वह इस तरह की लड़की से तलाक चाहता था। लेकिन पिंकी ने कहा में आपके साथ रहना चाहती हूं  मतलब अब कुछ नहीं है मेरी तरफ से ऐसा कुछ नहीं है जो था वह शादी से पहले था। मेरा भाई उसकी गलती को नकारते हुए फिर भी उसे घर ले आया लेकिन उसने घर आने के बाद महिला थाने में मेरे भाई के खिलाफ एफ आई आर करा दी। महिला थाने ने दोनों की काउंसलिंग कराकर पिंकी को अनुज के साथ घर भेज दिया था एक सप्ताह पहले। जब यह पिंकी घर आई तो उसने मेरी मम्मी से कहा कि जब मैं वापस आई हूं तो किसी कारण से ही आई हूं मम्मी ने कहा कि ऐसा क्या कारण है जो तू वापस आई है तो उसने कहा वह तो वक्त ही बताया कि मैं किस लिए यहां पर आई हूं दोबारा। 25 तारीख को जब मेरा भाई अनुज हॉस्पिटल की जॉब से घर आया तो पिंकी ने कॉफी में कुछ मिलाकर मेरे भाई अनुज को पिला दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई जब मेरे भाई की ज्यादा तबीयत खराब हो गई तो हम हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन यहां पर सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया फिर हम अपने भाई को मेरठ के ग्लोबल हॉस्पिटल में ले गई जहां मेरा भाई जॉब करता है । वहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिर हमने पुलिस में पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन वह कह रही थी कि मैं काफी में कुछ नहीं दिया और वह एक भी बार मेरे भाई को अस्पताल में देखने भी नहीं गई। और ना ही पिंकी के घर वाले मेरे भाई को देखने गए। पिंकी ने अपने घर वालों को बुला लिया और पुलिस स्टेशन से पिंकी के घर वाले उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गए। अब उसने काफी में क्या मिलाकर मेरे भाई को पिलाया है यह तो उसे ही पता होगा क्योंकि हम लोग तो घर पर थे नहीं क्योंकि मम्मी पापा दूसरे घर में रहते हैं और इस घर में तो केवल पिंकी और अनुज ही रहते थे। डॉक्टर तो यही बता रहे हैं कि कुछ काफी में मिलाकर दिया है शायद मच्छर मारने की दवाई उसे कॉफी में मिलाई गई है डॉक्टर का तो यही कहना है। अभी मेरा भाई आईसीयू में भर्ती है लेकिन खतरे से बाहर है कुछ बोल नहीं पा रहा है बस इशारे से ही बात कर रहा है। हम तो यही चाहते हैं कि हमारे साथ न्याय हो और मेरे भाई को जो उसने करने की साजिश रची है उसे उसकी सजा मिले। मुझे तो लगता है कि मेरठ कांड को देखकर ही इसने मेरे भाई को मारने की साजिश रची हो। वही इस मामले में सीओ खतौली रामाशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 25.03.2025 को रात्रि करीब 9.30 बजे थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम भंगेला में एक महिला सन्ना उर्फ पिंकी पत्नी अनुज कुमार पुत्री बिजेन्द्र शर्मा निवासी फरूकनगर थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद द्वारा अपने पति अनुज कुमार पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम भंगेला थाना खतौली जनपद मुजफ्फनगर को कॉफी में जहर देने की सूचना थाना खतौली पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना खतौली पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़ित को तत्काल उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। उक्त प्रकरण में पीडित के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीडित अनुज कुमार उपरोक्त उपचाराधीन है। थाना खतौली द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

गांव सभा की सुरक्षित भूमि से कब्जा हटवाये जाने की लगाई तहसील प्रशासन से गुहार

Manisha Kumari

बेरमो : कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु सिटी थाना में चलाया गया अभियान

News Desk

पीठासीन/मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण मे 32 मतदान कर्मी रहे अनुपस्थित

News

Leave a Comment