News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सहायता शिक्षक अभय के प्रयास से होम बेस्ड किट पाकर चहक उठे बच्चे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली जिले के सदर तहसील क्षेत्र अमावां ब्लाक के परिषदीय विद्यालय में नामांकित गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों को विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने शिक्षण सहायक होम बेस एजूकेशन किट का वितरण किया। इस किट के माध्यम से बच्चे कौशल को रुचि पूर्ण तरीके से सीख सकेंगे और खेल के द्वारा बच्चे पढ़ना भी सीखेंगे। किट प्रकार दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी काफी प्रसन्न हुए और दिव्यांग बच्ची के अभिभावक केशव ने कहा कि यह शिक्षण सामग्री काफी आकर्षक है। इन बच्चों की आयु एवं बुद्धिलब्धि के अनुरूप है विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिक्षण सहायक सामग्री किट शासन स्तर से ऐसे गंभीर रूप से दिव्यांग ऑन बेड बच्चों को दी जाती है, जो अपनी गंभीर दिव्यांगता के कारण विद्यालयी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे, इस शिक्षण सामग्री किट के माध्यम से इन बच्चों को अब गृह आधारित शिक्षा प्रदान किया जाता है और बच्चे को दैनिक क्रियाकलाप में निपुण करने, समस्या व्यवहार को कम करने के लिए अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाती है। दृष्टिहीन बालक शबाब अली ने मॉडल पर्सन के रूप में अपनी बात रखी एवं बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना की एडवाइजरी कमिटी की बैठक

News Desk

रायबरेली : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में पंचायती राज विभाग रायबरेली के कर्मियों ने किया प्रतिभाग

News Desk

अम्बेडकर प्रतिमा बवाल में विवादित हुए SO सुनील पाण्डेय इब्राहिमपुर से हटाए गए

Manisha Kumari

Leave a Comment