ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या
रायबरेली जिले के सदर तहसील क्षेत्र अमावां ब्लाक के परिषदीय विद्यालय में नामांकित गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों को विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने शिक्षण सहायक होम बेस एजूकेशन किट का वितरण किया। इस किट के माध्यम से बच्चे कौशल को रुचि पूर्ण तरीके से सीख सकेंगे और खेल के द्वारा बच्चे पढ़ना भी सीखेंगे। किट प्रकार दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी काफी प्रसन्न हुए और दिव्यांग बच्ची के अभिभावक केशव ने कहा कि यह शिक्षण सामग्री काफी आकर्षक है। इन बच्चों की आयु एवं बुद्धिलब्धि के अनुरूप है विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिक्षण सहायक सामग्री किट शासन स्तर से ऐसे गंभीर रूप से दिव्यांग ऑन बेड बच्चों को दी जाती है, जो अपनी गंभीर दिव्यांगता के कारण विद्यालयी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे, इस शिक्षण सामग्री किट के माध्यम से इन बच्चों को अब गृह आधारित शिक्षा प्रदान किया जाता है और बच्चे को दैनिक क्रियाकलाप में निपुण करने, समस्या व्यवहार को कम करने के लिए अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाती है। दृष्टिहीन बालक शबाब अली ने मॉडल पर्सन के रूप में अपनी बात रखी एवं बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।