News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल ने किया शामली न्यायालय परिसर का निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के शामली जिले में पहुंचे उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति एवं माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, शामली अरुण कुमार देशवाल ने जनपद न्यायालय शामली स्थित कैराना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने N-STEP एवं E-Prison Portal के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा जनपद न्यायाधीश विकास कुमार एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत बार भवन, कैराना में अधिवक्ताओं को N-STEP एवं E-Prisons Portal के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल का पीएसी बैंड और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासनिक न्यायधीश अरुण कुमार देशवाल न्यायमूर्ती इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ई-परिजन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, साथ ही पोर्टल की जानकारी भी दी गई। न्ययालय से रिलीज ऑर्डर बनते ही दो मिनट में जेल से बाहर आयेंगे कैदी, पहले लगते थे तीन चार दिन। पोर्टल के माध्यम से जेल में बंद लोगों की जानकारी मिल जाएगी, कोर्ट के चक्कर काटने की आवश्यकता नही पड़ेगी। पूरी जनकारी पोर्टल से मिलेगी। सबसे पहले यूपी से शुरूआत हुई, अन्य राज्य इसकी कॉपी कर रहे हैं। शामली जनपद में तेज़ी से कार्य हुआ । पूरे हिंदुस्तान में सबसे पहले रिलीज शामली में होगा। हो सकता है दुनिया में भी सबसे पहला हो। पोर्टल के माध्यम से वकील व क्लाइंट का समय बचेगा साथ ही न्याय्यापालिका को भी लाभ होगा। बार की ट्रेनिंग का पहला स्थान बना जनपद शामली।पोर्टल के माध्यम से 10 कैदी कराये गए रिहा।

Related posts

बेरमो बोरिया दक्षिणी पंचायत कथारा में हर घर कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित

News Desk

रांची : 150 टन के वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

News Desk

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment