News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नवरात्रि के प्रथम दिन मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली के कोतवाली नगर स्थित स्टेशन रोड पर बने प्राचीन मनसा देवी मंदिर में प्रथम दिन भक्तों की भीड़ लगी हुई है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के दौरान सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो पूजा-अर्चना कर मां की जयकारे लगा रहे हैं। यह उत्सव नौ दिनों तक चलेगा और अष्टमी के दिन समाप्त होगा।

शहर के मनसा देवी मंदिर में रविवार को आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के दौरान सभी मंदिरों में महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और मंदिरों में साफ-सफाई की गई है, ताकि कोई भी गंदगी न हो। एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने रायबरेली के प्राचीन मंदिरों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, ताकि कहीं भी कोई दिक्कत न हो। मंदिरों में सुबह से ही जय माता के नारे लगाकर भक्त अपनी शैलपुत्री की उपासना करते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं। मनसा देवी के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है और जो भी भक्त यहां आते हैं, माता रानी उनकी मन्नत को पूरा करती हैं। वही सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया की हमारे यहां कार्य क्षेत्र में जितने भी मंदिर हैं। सभी पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और सुबह से ही लोग माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार पुलिस भ्रमणशील है और जो सरकार के निर्देश हैं उनका भी पालन कराया जा रहा है।

Related posts

पंचशील महाविद्यालय के छात्र प्रशिक्षण के लिए भेजे गए लखनऊ

Manisha Kumari

बहनों ने धुमधाम से मनाया करम पर्व, करम के लोक गीत व डीजे पर थिरके लोग

News Desk

ढोरी के पूर्व महाप्रबंधक एमके अग्रवाल का अभिनंदन

Manisha Kumari

Leave a Comment