ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या
रायबरेली में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में उनके ही कार्यकाल के दौरान उन पर और उनके परिवार पर सीएमएस द्वारा कई, अमर्यादित टिप्पणियां की गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिला अस्पताल में तैनात विवादित सीएमएस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।भ्रष्टाचार के साथ-साथ सत्तापक्ष के रंग में रंगकर भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में कई ऐसे सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट किए हैं, जो कर्मचारी नियमावली आचरण के विरुद्ध है। प्राप्त जानकारी अनुसार बता दे कि राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने इस बार तो हिमाकत की हदें ही पार कर दी। सीएमएस ने कांग्रेस पार्टी के प्रति भाषा और सोच के ऐसे पोस्ट सामने आए हैं। जिसे आप पढ़कर खुद शर्मसार हो जाएंगे।
जिला अस्पताल में तैनाती के बाद से ही लगातार सीएमएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। उन्हें हर हाल में पैसा चाहिए कमीशन मांगते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई। इमरजेंसी में सरेआम डॉक्टर व स्टाफ को मां बहन की गाली देते हुए, वीडियो वायरल हुआ प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने छुट्टी के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब शून्य रहा। ऐसा क्यों हुआ जब इसकी पड़ताल की गई, तो पता चला कि सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल का फेसबुक अकाउंट भी है। जिसमें 2 साल के अंदर में उनके द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि वह किस मानसिकता के है और भाजपा के स्टार प्रचारक है। सरकारी सेवा में होते हुए भी कर्मचारी आचरण नियमावली से बेपरवाह प्रदीप अग्रवाल ने जिले की पूर्व सासंद सोनिया गांधी उनकी बेटी सांसद प्रियंका गांधी और रायबरेली के सांसद बराहुल गांधी तथा संजय गांधी पर ऐसी-ऐसी टिप्पणीयां की है, जो बतौर डॉक्टर उन्हें शोभा नहीं देता है। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के लिए “लौंडिया”शब्द का इस्तेमाल किया है। बार बाला का इस्तेमाल किया है। आखिर किसकी हिम्मत के दम पर प्रदीप अग्रवाल सरकारी सेवा में होते हुए भी अपने फेसबुक से इस तरह के पोस्ट करते हैं। जबकि उनकी नियुक्ति कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र जिला अस्पताल में है। ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है और आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हरचंदपुर थाने में पहुंचकर सीएमएस प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करते हुए, कठोर कार्रवाई किए जाने और निलंबित किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता अनूप अवस्थी ब्लॉक महामंत्री हरचंदपुर ने बताया है कि अगर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर की गई टिप्पणी के मामले में कार्रवाई नहीं होती है, तो आगे धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है। इस दौरान नितिन सिंह, कौशलेंद्र सिंह, प्रमोद, धर्मेंद्र प्रताप, रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।