News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : पण्डित राजकुमार तिवारी के साथ संगीता दिनेश पालीवाल ने प्लाट बेचने के नाम से 18 लाख रुपये की धोका धड़ी, दी जान से मारने की धमकी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान


दरसअल इंदौर पुलिस ने भू माफिया प्रापर्टी ब्रोकर के खिलाफ मूहिम चलाई थी और कई जमीनो के जादूगरों व गरीबो के मकान दुकान को निगलने वाले अजगरों के कब्जे से मुक्त कराया था। जिसमे कई कब्जे दारो पर लगातार करवाई करते हुवे जेल के पीछे धकेलने का काम किया था। पुलिस ने पुलिस के पंजे से कोई नहीं बच सकता है चाहे वह कोई भी हो लेकिन आदातन अपराधियो को कहा इज़्ज़त रास आती फिर कोई बंटी बबली के रूप में आए 2 नए चेहरे जिन्हें पुलिस प्रशासन का ज़रा भी खोफ नही दिखाई दिया और करदी भोले भाले पंडित जी के साथ 420 बीसी।

पूरा मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आया है जहां पर प्रिंस सिटी कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार तिवारी पिता शिवप्रसाद तिवारी ने पुलिस को लिखीत शिकायत में कहां है दिनांक 1 सितंबर 2021 को मेने उज्जैन रोड पर हाय ग्लोरिन ग्रीन सिटी में कॉर्नर का प्लाट जिसका साइज़ 1000 स्क्वायर फीट है जोके मेरे द्वारा 18 लख रुपए में श्रीमती संगीता दिनेश पालीवाल से खरीदा था जिसकी लिखपड़ पांचसौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर हुई थी व तीन महीने बाद रजिस्ट्री होना तय हुआ था मेरे द्वारा पूरा पेमेंट हो गया था जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो संगीता व दिनेश पालीवाल रजिस्ट्री करने में आना कानी करने लगे कहने लगे प्लाट महंगा है 10 लाख रुपये की ओर मांग करने लगे व मुझसे हाता पाई करने लगा वही उस दौरान मेरा सुवास्थ खराब होने लगा और मुझे हाट अटेक आया ओर  पैरालाइज हो गया 2 से ढाई साल तक मेरा इलाज चला
धीरे धीरे सुवस्थ ठीक होने के बाद में अपने प्लाट पर पहोचा तो पता चला संगीता दिनेश पालीवाल ने उक्त प्लाट जो मेने खरीदा था वो प्लाट किसी ओर को भी बेच दिया जब मैने इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकियां देने लगा जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कमिश्नर कार्यालय कलेक्टर ऑफिस ओर संबंधित थाने में दी पुलिस ने मेरी कोई भी मदद कि ना कोई कार्यवाही की इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा हूं मैं फिर भी पुलिस प्रशासन से मुझ गरीब को उम्मीद है।

Related posts

मनोविज्ञान के अनुप्रयोग एवम कैरियर की संभावनाएं विषय पर विभागीय सेमिनार के बी कॉलेज बेरमो

News Desk

एम्स गोरखपुर ने चमक बिखेरी, डॉ. अभिषेक जोशी ने STACC 2024 में तीसरा पुरस्कार जीता

Manisha Kumari

इंदौर के आजादनगर में दो गुंडाें के बीच हुई फायरिंग

Himanshu Sinha

Leave a Comment