ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के कुशल नेतृत्व में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ। शिक्षा क्षेत्र डलमऊ के विभिन्न विद्यालयों में शासन के मंशानुरुप स्कूल चलो अभियान/प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नंदलाल रजक ने प्राथमिक विद्यालय नरसवां, कठघर और पूरे बाबा में स्कूल चलो अभियान की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री रजक द्वारा बच्चों को प्रगति पत्र एवं नये शिक्षा सत्र की पुस्तकों का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय पूरे बाबा में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि जिले से प्राप्त नामांकन के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना ही हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। इसी क्रम में पीएम कंपोजिट विद्यालय अल्हौरा में भी प्रा०शि०सं० शाखा डलमऊ के अध्यक्ष योगेश सिंह के नेतृत्व में उनके संपूर्ण स्टाफ द्वारा उल्लास पूर्वक प्रवेश उत्सव में बच्चों को रोली चंदन माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें : भारत-चीन का 75 सालों का सफर ! दोस्ती, कारोबार और इनोवेशन की नई कहानी
इसके साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बरस, अदीलाबाद, उमरा मऊ, सुल्तानपुर जाला, भवानीपुर, रिसालपुर लोटनहा, बरस पूरे लोधी, सहमदा, पूरे रेवती सिंह, चक, पूरे केसरी, गुम्दापुर, पूरे बनियानी, सराय लख्मी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय संतपुर, सलेमपुर चंद्रभूषण गंज, कंपोजिट विद्यालय केसरुआ हसनापुर, कुंडवल आदि विभिन्न विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोकथाम अभियान के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।