News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत से दहला लोकाय

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • मां बेटे का शव पेड़ से टंगा हुआ तो बेटी का शव तालाब से बरामद
  • बच्ची की दोनों आँखें फोड़ी गई, चेहरे पर जख्म के कई निशान
  • प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा, सभी एंगल से हो रही जांच : एसडीपीओ

रिपोर्ट : शक्तिशरण प्रसाद

गिरिडीह जिले के लोकाय थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ माँ बेटे का शव पेड़ से टंगा मिला है वहीं पेड़ के ही पास स्थित तालाब से उसकी बेटी का लहूलुहान शव भी बरामद किया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि तालाब में जिस बच्ची का शव मिला है उसकी आंखे फोड़ दी गई है और उसके चेहरे पर जख्म के गंभीर निशान हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-चीन का 75 सालों का सफर ! दोस्ती, कारोबार और इनोवेशन की नई कहानी

यह पूरा मामला तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियाय गांव का है। जहां के रहने वाले चारो हेंब्रम की पत्नी रिनवा टूडू, उसके 5 वर्षीय पुत्र सचित हेमब्रम और 9 वर्षीय पुत्री सरिता हेमब्रम की नृशन्स हत्या हुई है। हत्या के बाद मां बेटे का शव गांव के तालाब के पास स्थित एक पेड़ में उसकी ही साड़ी के फंदे से लटका दिया गया है जबकि उसकी पुत्री का शव तालाब में डूबा हुआ पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। इस संबंध में मृतका के पति चारो हेंब्रम का कहना है कि सोमवार की रात 10:00 बजे उसके घर में कोई व्यक्ति घुसा था। उसने यह देखा तो अपने चाचा को बुलाने गया, इस बीच उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गायब थे। बहुत ढूंढने के बाद नहीं मिलने पर सुबह पता चला कि उसकी पत्नी और पुत्र का लाश पेड़ के पास टंगा है। वहीं एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह हत्या लग रहा है। अनुसन्धान जारी है, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट व टेक्निकल टीम पहुंच रही है। हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी, हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। बता दें कि यहां पुलिस की शक की सुई परिजनों पर भी जा रही है। फ़िलहाल पुलिस सभी एंगल और गहन जांच के जरिए मामले की तहकीकात कर रही है। मृतका गांवा थाना क्षेत्र के पोलमा गांव की रहने वाली है। बीते दिनों लक्ष्मीबथान में इलाज के अभाव में दम तोड़ देने वाली पानो हेमब्रम की वह भाभी थी।

घटना की जानकारी पर पहुंचे झामुमो – माले के नेता

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी और माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे। निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि यह आत्महत्या नही हत्या है। फोरेंसिक टीम आ रही है जल्द ही हत्यारा पकड़ा जाएगा और हमलोग मांग करेंगे की हत्यारा को फांसी की सजा मिले। वहीं राजकुमार यादव ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। फोरेंसिक जांच के साथ-साथ एसआईटी का भी गठन हो, इस घटना में जो भी संलिप्त है जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए। कहा कि लगातार घटनाएं हो रही है खास करके ऐसी पारिवारिक घटनाओं पर लोगों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने पुलिस से इस मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है। इस मामले को लेकर दोनों नेताओं ने एसडीपीओ से भी बातचीत की।

Related posts

डीएम ऑफिश के सामने मुआवजा न दिए जाने को लेकर NHAI के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद कर नारे

Manisha Kumari

संकल्प दिवस कार्यक्रम को सफल बनाए कार्यकर्ता : ई. सरवन निषाद

Manisha Kumari

गिरिडीह : सेरुआ व बिरने पंचायत में डायरिया का प्रकोप से एक की मौत

News Desk

Leave a Comment