News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आक्रोशित करणी सेना भारत सड़क पर उतरी, सपा सांसद का पुतला फूंक जताया गुस्सा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली  : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसको लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में  करणी सेना भारत के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष  योगेश सिंह उर्फ पिंकू की अगुवाई में  सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जगतपुर  चैराहे पर पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि सांसद ने अपने बयान को वापस लेकर माफी नहीं मांगी तो करणी सेना और उग्र प्रदर्शन करेगी। करणी सेना भारत ने  चौराहे पर प्रदर्शन किया और सांसद का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं,  पुतले को चप्पलों से पिटाई की गई और जमकर नारेबाजी भी की गई.

करणी सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान करणी सेना भारत  युवा जिला अध्यक्ष योगेश सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने तीखा बयान देते हुए कहा कि “सांसद ने केवल महाराणा सांगा का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान किया है करणी सेना भारत ने इसे अपमान करार देते हुए सांसद से तत्काल माफी मांगने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोनू सिंह भदौरिया, प्रदीप तिवारी, अंकित सिंह, सुनील सिंह, निभृय सिंह, संजय सिंह, सुनीत सिंह, अम्बिका चौधरी, सुनील सिंह आलोक सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अखिलेश सिंह उर्फ छोटू, जतिन सिंह, हर्षित सिंह, अभय बघेल, सानिध्य सिंह, रिसभ सिंह,सौरभ सिंह, चन्दन सिंह प्रधान,लाखन सिंह प्रधान, अंशुमान सिंह, आशू सिंह, राहुल मिश्रा, दुगेॅश पाण्डेय, शिवम सिंह, गोलू सिंह, अनुज सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, ए स पी सिंह, हिमांशु तिवारी, विकाश सिंह आदि सैकङो कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related posts

करगली: भाजपा पिछडा जाति मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न

Manisha Kumari

पिछरी में मां दुर्गा की नवपत्रिका व कलश का विसर्जन किया गया

Manisha Kumari

जमुआ : राष्ट्रीय यादव सेना जमुआ प्रखंड कमेटी की बैठक संपन्न, ललन यादव बने प्रखंड अध्यक्ष

News Desk

Leave a Comment