News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

लालगंज तहसील में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली शासन के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में हर माह के शनिवार के दिन आम जनता को न्याय दिलाए जाने के लिए डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे हर स्तर पर न्याय मिल सके लेकिन कई ऐसे फरियादी है, जो कई वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे हैं। यहां डीएम हर्षिता माथुर व एसपी डॉ यसवीर की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है, तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 87 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 06 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराए। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे, जिन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे उन पर अधिकारियों द्वारा नाराजगी जताई गई।

Related posts

केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

News Desk

झारखंड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर‌ : हेमंत

News Desk

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा रायबरेली द्वारा श्री मती रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

News Desk

Leave a Comment