News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बहु की अस्मत का लुटेरा तांत्रिक हुआ गिरफ्तार, सास ननंद पर लटकी कार्रवाई की तलवार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों सास और नंद ने मिलकर अपने ही घर की बहू की तांत्रिक से मिलकर अस्मत लुटवा दी, जिसमें पुलिस ने महिला की शिकायत पर कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।यहां झाड़फूक के बहाने तांत्रिक पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगने के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। ख़ास बात यह कि महिला ने तांत्रिक पर उसकी सास और नन्द से मिले होने का भी आरोप लगाया है।

जानकारी अनुसार बता दे शनिवार को ऊंचाहार थाना इलाके के एक गांव का है। यहां की रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया था, कि उसकी सास और नन्द उसे बीमाऱ बताकर अक्सर मारपीट करती हैं। महिला का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसकी सास जबरन उसे लेकर एक तांत्रिक के यहां झाडफूक कराने ले गयी थी। वहां महिला को तांत्रिक के कमरे में अंदर करने के बाद सास वहां से नदारद हो गई। आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र साधना के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू की और विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पहले इस मामले में आपसी लड़ाई के चलते पेशबंदी की बात कहते हुए मामूली धाराओं में सास और नन्द के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था। बाद में मामला सोशल मीडिया पर हाइलाइट हुआ तो पुलिस ने आनन फानन पहले से दर्ज मुक़दमे में तरमीम करते हुए तांत्रिक सुरेश के खिलाफ भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आज तांत्रिक को गदागंज के झोपनाला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत बोकारो थर्मल में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Manisha Kumari

गिरिडीह : झारखंड खेलो प्रतियोगिता में दो गुट आपस मे भिड़े, प्रशासन आने के बाद मामला हुआ शांत

News Desk

रमजान के महीने में आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इंदौर द्वारा जिला जेल मैं कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment