ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली : जिले में योगा को लेकर अलख जगाने में अहम भूमिका निभाने वाले योग गुरु डॉ रवि प्रताप सिंह को आगरा में सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के धनी प्रसिद्ध योगगुरु एवम आयुर्वेद चिकित्सक डॉ रवि को आगरा में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव में उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री और आगरा दक्षिणी के विधायक डॉ योगेंद्र उपाध्याय ने आयुष तेजस सम्मान से नवाजा। गौरतलब है कि उन्हें यह सम्मान 10 वर्षों से अधिक चिकित्सा सेवा देने हेतु दिया गया। कार्यक्रम में पूरे देश-विदेश के भी चिकित्सक शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। डॉ रवि ने पिछले 15 वर्षो से वर्तमान समय तक में 1500 से भी अधिक योग एवम चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं। इतना ही नहीं 50 हजार से भी अधिक रोगियों का निःशुल्क उपचार भी किया जाना इनके व्यक्तित्व को बताने के लिए पर्याप्त है। डॉ रवि प्रताप को आयुष तेजस सम्मान मिलने की खबर पर जनपद के प्रबुद्ध वर्ग में हर्ष की लहर फैल गई।